
बिहार न्यूज़ डेस्क एमएच नगर थाना कैम्पस में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया. यह बैठक बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर द्वारा किया गया. जहां बीडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा एक ही दिन गुरुवार को है. इसलिए, सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनवाने को कहें. इसके अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दें.
वहीं सीओ ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा में शांति बनाए रखें किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की गश्त होती रहती है. शराबियों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उन्होंने भी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी अपने नजदीकी के पूजा पंडालों में विशेष निगरानी रखेंगे. क्षेत्र में शांति सद्भावना, आपस में भाईचारा, एवं पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीण के बीच सामंजस्य बरकरार रहे. जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने के पूर्व अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग मिल सके.
मौके पर महिला प्रशिक्षु दारोगा अनिता कुमारी, पुअनि अमरेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नुमान अहमद उर्फ कक्कू, सभापति प्रतिनिधि महेश गुप्ता, उप सभापति प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू सर, वार्ड पार्षदों में खुर्शेद अली, सद्दाम अली, राजा खां, साहिल अली, मेराज अहमद, सौरभ सुमन, मोहम्मद इस्माइल, दुर्गा कुमार प्रसाद, शाहिद सिद्दीकी, सुरेश प्रसाद, अ़फज़ल कुरैशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मूर्ति लाइसेंसधारी आदि मौजूद थे.
सिवान न्यूज़ डेस्क