Samachar Nama
×

Siwan  पांच वर्षों में नहीं बन सका एक अदद सामुदायिक भवन
 

Siwan  पांच वर्षों में नहीं बन सका एक अदद सामुदायिक भवन


बिहार न्यूज़ डेस्क नगर परिषद का वार्ड 35 परिसिमन के बाद नया बनाया गया है. इस वार्ड का निर्माण वार्ड 26 व 29 को मिलाकर किया गया है. वार्ड में दक्खिन टोला, गुलजार बाजार, फलमंडी, दुर्गा मंदिर कोड़ार, पुरानी किला व शुक्ला टोली हनुमान मंदिर का पिछला भाग है. वार्ड में छह मतदान केन्द्र हैं. लोगों का कहना है कि इतने बड़े वार्ड में विकास कार्यों का पूर्णतया अभाव है. पांच साल में एक सामुदायिक भवन नहीं बनाया गया,

ताकि गरीब व निर्धन परिवार के लोग यहां पर अपने घरों का मांगलिक कार्य करा सकें. अधिकतर गरीब व निर्धन परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है, पांच वर्षों में इसके लिए स्थानीय स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ ताकि सभी का राशन कार्ड बनाया जा सके. इससे नगर परिषद या सरकार संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को सही से नहीं मिल रहा है. शहर में औसतन 23 घंटे बिजली रहने की बात हो रही है, लेकिन वार्ड 35 का एक चौथाई इलाका अंधेरे में डूबा रहता है. इससे आए दिन चोरी-छिनतईकी घटनाएं घटित हो रही हैं. फलमंडी का विकास लंबे समय से कराने की मांग हो रही है, लेकिन नगर परिषद मद से सही से पीने के लिए एक चापाकल तक नहीं लगवाया गया. सड़क व नाला का एक ही हाल है. मानक को ध्यान में रखकर न तो सड़क का निर्माण कराया गया न सही से नालियों का निर्माण हुआ. सबसे बुरी स्थिति साफ-सफाई की है. जगह-जगह कचरा व जलजमाव यहां की पहचान बनकर रह गई है. इधर, नगर परिषद के ईओ राहुलधर दुबे ने बताया कि वार्ड 35 की जो भी समस्याएं नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी होंगी उसका समाधान चुनाव बाद किया जायेगा. जो पार्षद चुनकर आयेंगे वह बोर्ड की बैठक में योजनाओं को लिखवायेंगे, उसे पारित कर उनका क्रियान्वयन कराया जायेगा.
सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story