Samachar Nama
×

Siwan  धान खरीद में गड़बड़ी करने वाले पैक्सों पर हो कार्रवाई, यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाएं, तत्काल उपलब्ध कराएं , लोगों के बीच नेनो यूरिया के प्रचार की जरूरत
 


बिहार न्यूज़ डेस्क जिला परिषद के सभागार में दिशा की बैठक में जिले में धान खरीदारी व यूरिया की कालाबाजारी समेत जनहित से जुड़े मुद्दे  छाए रहे. बैठक में शामिल विधायक समेत दिशा के सदस्यों ने इनके त्वरित निष्पादन का मुद्दा उठाया, वहीं दिशा के अध्यक्ष सह महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल जवाबदेही तय करने की बात कही. सदस्यों ने चिन्हित किसानों से ही पैक्सों द्वारा धान खरीदारी व यूरिया की कालाबजारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

सांसद सिग्रीवाल ने धान खरीदारी में वैसे पैक्स जिनके द्वारा किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गई है, उनपर कार्रवाई करने व धान खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाने की मांग सदस्यों ने की. वहीं यूरिया की किल्लत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से यूरिया उपलब्ध कराने को कहा गया. नैनो यूरिया को बेहतर बताते हुए इसे अनिवार्य नहीं बताया गया. कहा गया कि नैनो यूरिया बढ़िया है, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार कराने की जरूरत है. प्रत्येक प्रखंड में नैनो यूरिया को ले डेमो कराने को कहा गया.
जीरादेई व मैरवा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की उठाई आवाज दिशा की बैठक में जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कोरोना से पहले जीरादेई व मैरवा स्टेशन पर ठहरने वाले एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के पुन ठहराव की मांग की. इसके तहत जीरादेई स्टेशन पर मौर्य, ग्वालियर-बरौनी व इंटरसिटी

अप-डाउन व मैरवा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-बरौनी, अवध-असम एक्सप्रेस व लखनऊ-पाटलिपुत्रा अप-डाउन के ठहराव का मुद्दा उठाया. इसे लेकर विधायक ने गोरखपुर डीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. दिशा के सदस्य सह पूर्प जिला पार्षद प्रदुम्न राय ने सीवान से पटना तक दो जोड़ों डीएमयू ट्रेन चलाने की मांग की.
सीवान. उन्होंने कहा कि जिला परिषद में विकास मद के 25 करोड़ रुपये पड़े हैं, जो योजनाएं स्वीकृत हुई है, उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नहीं दी जा रही.
दिशा के अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को इस मामले को गंभीरता से देखने का निर्देश दिया.
दरौली विधायक सत्यदेव राम ने केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति व उनकाक्रियावयनदरौली विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं का हाल आदि विषयों पर अपनी बात रखी.


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story