Samachar Nama
×

Siwan  छात्रवृत्ति परीक्षा में 6 छात्रों ने पाई सफलता

Shimla  हिमाचल में छात्रवृत्ति हड़पने की कोशिश: शिक्षा विभाग के पात्र बच्चों के आधार को बैंक खातों से लिंक करने के निर्देश

बिहार न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 24 में मिडिल स्कूल कोल्हुआं के छात्रों का जलवा इस वर्ष भी कायम रहा. इस वर्ष भी विद्यालय के छह छात्र - छात्रों निधि शिवानी, रंभा कुमारी, बृजेश कुमार यादव ,राकेश कुमार चौरसिया, संध्या कुमारी व कुलदीप कुमार ने सफलता प्राप्त की है. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. जिसमें सरकारी विद्यालयों के वर्ग 8 के छात्र-छात्राएं भाग लेते है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अगले 4 वर्षों तक पढ़ाई जारी रखने पर 12 हजार रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है. ताकि वह अपनी पढ़ाई को निर्बाध रूप से जारी रख सके. छात्रों की सफलता पर प्रधानाध्यापक अमितेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह छात्रों की प्रतिभा, उनके लगनशीलता एव कर्मठता का फल है. विद्यालय के शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त करने में सहायता मिली है. स्थानीय ग्रामवासियों ने भी पिछले कई सालों की तरह इस बार भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है. विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र साह, धीरेंद्र कुमार राम, मनोज कुमार तिवारी, वंदना राघव, अभिनव भारद्वाज, सुनीता कुमारी, सुरभि कुमारी, गीता कुमारी, पंकज कुमार, अवधेश कुमार यादव ने प्रसन्नता जाहिर की है.

बच्चों के इस सफलता से विद्यालय के दूसरे छात्र भी काफी उत्साहित हैं.

बैग पाकर बच्चों के खिले चेहरे

प्रखंड के सरकारी स्कूलों में वर्ग एक से लेकर वर्ग तीन के बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया. बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में मुफ्त में बच्चों को बैग के साथ स्लेट, कलर चॉक सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया. सदरपुर, भलुआ, छत्तीसी, हरपुर, पहाड़पुर, चैन छपरा, नवलपुर, भेलपुर, जोगापुर, जलटोलिया, सलाहपुर, कन्या बड़हरिया, मनसा हाता, खोरी पाकड़, यमुनागढ़, सहित तमाम स्कूलों में बैग का वितरण किया गया.

रेल अधिनियम के तहत चार के खिलाफ कार्रवाई

स्थानीय जंक्शन पर रेल अधिनियम के तहत महिला-पुरुष समेत कुल चार के खिलाफ आरपीएफ ने  कार्रवाई की है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के मौलेश्वरी चौक निवासी संतोष कुमार, सराय थाना के मटुक छपरा निवासी मुकेश मांझी, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे विदेशी टोला निवासी पूजा व सराय थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी खुशी शामिल हैं. आरपीएफ ने बताया कि स्थानीय पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंन्हा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, कॉन्स नागेन्द्र यादव, शिव अवतार प्रसाद, तथा दो किन्नरों को उपद्रव करते हुए पाया गया.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story