
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, श्रीमाधोपुर गोपाष्टमी पर्व पर सोमवार को क्षेत्र की कई गोशालाओं में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर की श्रीकृष्ण गोशाला परिसर में गोपाष्टमी पर्व पर गोशाला के नए जुड़े आजीवन सदस्यों का सम्मान किया गया।
श्री कृष्ण गोशाला समिति श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष सुरेश वशिष्ठ व मंत्री ललित चौधरी ने बताया कि इस मौके पर इंदौर प्रवासी प्रहलाद कुमावत, मुकेश चौधरी, रामदेव यादव खंडेला और अमित अग्रवाल नारनौल का सम्मान किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दिनेश कसेरा, विश्वम्भर मऊवाला, दीपचंद बागरियावासवाला, गीगाराम सैनी, छाजूराम खेड़ीवाल, जुगल चौधरी, कृष्णा गोकुलका समेत गोशाला से जुड़े सदस्यगण मौजूद थे।
इसी प्रकार हांसपुर की श्रीराम गऊ नंदीशाला में गायों की पूजा-अर्चना हुई। संचालक बनवारीलाल मीणा ने बताया कि गोभक्तों की ओर से गोसवामणी का आयोजन किया गया। इस दौरान गायों को सवामनी व केले खिलाए गए। गायों की सेवा भक्ति की। दांतारामगढ़. गोशाला में गीत गाती अग्रवाल महिला मंडल की सदस्य।
सीकर न्यूज़ डेस्क!!!