Samachar Nama
×

Sikar जनवरी 2024 में 5449 युवाओं की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल, फिजिकल-मेडिकल होगा
 

Sikar जनवरी 2024 में 5449 युवाओं की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल, फिजिकल-मेडिकल होगा
राजस्थान न्यूज डेस्क,  सेना ने रविवार रात ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) का रिजल्ट घाेषित कर दिया है। एंट्रेस एग्जाम में प्रदेश के 34 हजार से युवाओं काे सफलता मिली। सफल युवा दाैड़ और फीजिकल टेस्ट में भाग ले सकेंगे। जयपुर एआरओ में 5449 युवाओं काे सफलता मिली है। जिसमें सीकर और जयपुर जिले के युवा शामिल है।
सेना ने जयपुर एआरओ का 3 से 10 जनवरी 2024 तक फिजिकल टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी किया है। अग्निवीर बनने के लिए फरवरी में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) का नियम लागू किया था। 17 अप्रैल से देशभर में ऑनलाइन एंट्रेस टेस्ट शुरू हुए थे।
जाे एक सप्ताह तक चले। काॅमन एंट्रेस टेस्ट में जिले के 30 हजार युवाओं ने भाग लिया था। । सेना ने टेक्नीकल पदाें पर आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बाेनस अंक निर्धारित किए है। इधर, लिखित परीक्षा के बाद जिलेभर में युवा फिजिकल की तैयारियों में जुटे गए हैं। गांव-गांव स्टेडियम व ग्राउंड तथा एकेडमियों में सैकड़ों युवा तैयारी में जुटे हुए हैं।
सेना में अब 23 के बजाए 21 साल के युवाओं की एंट्री संभव है। सेना टेक्निकल, क्लर्क और ट्रेडमैन पदाें पर युवाओं की अधिकतम उम्र 21 साल निर्धारित कर दी है। सेना इसका नाेटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुकी है। सेना भर्ती में इससे पहले शुरूआत में फिजिकल फिटनेस जांची जाती थी। इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता है। फिर लिखित परीक्षा होती। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी सेना ज्वाॅइन करते थे।
सीकर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story