Sikar Loksabha Election 2024 Result सीकर सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, मतगणना जारी
सीकर लोकसभा सीट पर इंडिया एलायंस को बढ़त मिल गई है. यहां से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार अमराराम ने बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को हराया है. अमराराम भारी बढ़त लेते हुए 71 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.........
अमराराम को अब तक 578264 और सुमेधानंद सरस्वती को 516709 वोट मिले हैं. एसके कॉलेज में वोटिंग चल रही है. सबसे अधिक 21 राउंड लक्ष्मणगढ़ में होंगे। सीकर और दांतारामगढ़ में 20-20 राउंड और चौमू में सबसे कम 17 राउंड होंगे.