नीट एग्जाम के टॉपर्स से मिले सीएम भजनलाल, वीडियो में जानें महेश कुमार ने हासिल की ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक

सीकर की गुरुकृपा कोचिंग में तैयारी कर रहे हनुमानगढ़ निवासी महेश कुमार ने NEET 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। नतीजों के ऐलान के बाद से ही महेश कुमार की इस उपलब्धि पर पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को महेश कुमार ने अपने माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस असाधारण सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महेश को राज्य का गौरव बताते हुए कहा:
“महेश कुमार ने परिश्रम, संकल्प और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। यह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा की बात है।”
मुख्यमंत्री ने महेश को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
माता-पिता भी रहे भावुक
इस मुलाकात के दौरान महेश के पिता रमेश कुमार और मां हेमलता भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि महेश बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहा है और डॉक्टर बनने का सपना उसने कक्षा 8वीं से ही देखा था।
मां हेमलता ने कहा,
"हमने बेटे को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया। आज वह दिन आ गया है जब उसका सपना सच हो गया है। यह हमारे लिए गर्व का पल है।"
सीकर की गुरुकृपा कोचिंग का योगदान
महेश कुमार ने सीकर की गुरुकृपा कोचिंग संस्थान में रहकर NEET की तैयारी की। संस्थान ने भी महेश की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि:
"महेश की मेहनत, अनुशासन और फोकस का ही परिणाम है कि उसने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया।"
संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि महेश हमेशा नियमित समय पर पढ़ाई करता था और डाउट्स को लेकर बेहद सजग रहता था।
प्रेरणा बना महेश का सफर
महेश कुमार की सफलता सिर्फ एक छात्र की जीत नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने यह दिखा दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।