1008 लड्डुओं का गणेश मंदिर में लगाया भोग
मंदिर के महंत सीताराम पुजारी ने बताया- मंदिर परिसर में 5 दिवसीय गणेश महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। आज भगवान गणेश को 1008 लड्डुओं का भोग लगाया गया. शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे भगवान गणेश का सिंजारा मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेहंदी लगाई जाएगी और छप्पन भोग लगाकर आरती की जाएगी।
पुजारी ने कहा- शनिवार को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी। दोपहर 12:50 बजे गणेश जन्मोत्सव महाआरती होगी और गुड़धानी व मोदक का भोग लगाया जाएगा। साथ ही दंश भी पेश किया जाएगा. पूरे दिन श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा। शाम साढ़े चार बजे जुलूस निकाला जाएगा।
शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बजाज रोड होते हुए सुभाष चौक से मंदिर परिसर पहुंचेगी. शनिवार रात को मंदिर में विशाल जागरण होगा, जिसमें शेखावाटी के कई संत-महात्मा भाग लेंगे और अपने भजन प्रस्तुत करेंगे। गणेश चतुर्थी को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है।