
हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, रविवार की देर रात निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत रहनू के तिरमीधार में हुए हादसे में पिकअप सवार 12 लोग घायल हो गये, जबकि एक व्यक्ति की निरमंड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक पिकअप शादी समारोह में कुछ बारातियों को लेकर जा रही थी कि इसी दौरान चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण तिर्मिधार के पास तिरमीधार के पास पलट गई.
इससे वाहन में सवार 12 बाराती घायल हो गए, जिसमें से बड़ीधार निवासी तेजराम की निरमंड सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दो घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें खनेरी व आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर कर दिया गया है। देर रात सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन की ओर से मृतक व घायलों के परिजनों को नकद सहायता राशि प्रदान की गयी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शिमला न्यूज़ डेस्क!!!