Samachar Nama
×

Shimla मल्टी टास्क वर्कर्ज को रेगुलर करने के लिए नीति जरूरी

Shimla मांगों को लेकर गरजेंगे स्कीम वर्कर्ज

हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, लोक निर्माण विभाग मंडल जुब्बल ,उप मंडल जुब्बल व हाटकोटी में कार्यरत कर्मियों व मल्टी टास्क वर्कर सघं का सम्मेलन रविवार को लोक र्निमाण विभाग विश्राम गृह हाटकोटी में हुआ । इसमें राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन डोगरा, बृज लाल शर्मा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सगंठन मंत्री, चमन लाल कलवान प्रदेश सचिव मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अनिल रिठबान प्रदेश संयुक्त सचिव, मनोज शर्मा जुब्बल बीएमएस के सचिव, पुष्पा मांटा प्रधान आशा कार्यकर्ता संघ जुब्बल , उप प्रधान किरण भागटा, मल्टी टास्क वर्कर सघं भामंस रोहडू के अध्यक्ष अश्वनी रांटा भी विशेष तौर पर इस र्कायक्रम में शामिल हुई । विभिन्न मागों, समस्याओं व संगठनात्मक विषयों पर बिचार हुआ व रणनिति बनी। मल्टी टास्क वर्करज को न्यूनतम वेतन देकर दैनिकभोगी बनाया जाए , नियमित करने हेतू नीति बनाई जाए। हर माह सात तारीख से पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए तथा सभी वर्करज से एक समान व्यवहार कर समान काम लिया जाए । इस अवसर पर सरकार से कर्मचारियों, पैन्शनरों के बकाया एरियर ,ग्रेच्युटी व मंहगाई भते की किश्त देने की भी पुरजोर मांग की गई । पिछले एक वर्ष से कर्मचारियों, पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान न होने पर भी चिंता व्यक्त की गई तथा शीघ्र बजट उपलब्ध करवाने की मांग की गई। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सगंठन मंत्री बृज लाल शर्मा ने बताया कि सरकार कर्मचारी वर्ग की अनदेखी कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा ने बताया कि महांसघ मंडल स्तर पर जगह-जगह कर्मचारी सम्मेलन कर रहा है व कर्मचारी वर्ग को संगठित कर उनके हकों की आवाज उठा रहा है।


आउटसोर्स कर्मियों से नियमित पालिसी का वायदा करने वाली सरकार ने कोविड के समय स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों में लगे कर्मचारियों को ही निकाल दिया है। जिस कारण जहां अस्पतालों में कार्य पर असर पड़ रहा है तथा आम जनता को कठिनाई हो रही है। महासंघ सरकार से कर्मचारियों विशेष कर छोटे कर्मचारियों , मानदेय प्राप्त कर्मियों व अंश कालिन कर्मचारियों को शीध्र दैनिकभोगी का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन जल्द मिले । सरकार सभी मांगों पर गहनता से विचार करे।


शिमला न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story