राजस्थान न्यूज डेस्क, सवाई माधोपुर में विधानसभा चुनाव के बाद एक फिर से चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। जिले की 4 नगर पालिकाओं खिरनी, बौंली, बामनवास, वजीरपुर के लिए नगर पालिका के चुनाव नए साल में होना प्रस्तावित है। जिसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है। जिसके चलते यहां एक बार फिर से चुनावी चौसर बिछी हुई दिखाई देगी।
सवाई माधोपुर नगर परिषद में सभापति का पद पिछले एक साल से ज्यादा समय से खाली है। यहां पर पिछली कांग्रेस सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राजबाई बैरवा को सभापति का चार्ज दिया हुआ था। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ सभापति के चुनाव के कयास लगाए जा रहे है। वहीं सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्ड नम्बर 5 में उपचुनाव होना प्रस्तावित है। जिसकी वजह सवाई माधोपुर जिला आने वाले समय में पूरी तरह चुनावी माहौल में रंगा हुआ दिखाई देगा।
सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क!!!

