राजस्थान न्यूज डेस्क, आमजन को शुद्ध और पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य में संचालित 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत जिले में कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर डॉ. खुशाल यादव और जिला कलेक्टर गंगापुरसिटी डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार गुरुवार और शुक्रवार को हुई खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
30 किलो मावा नष्ट और अवधिपार कोल्ड ड्रिंक सीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना के निर्देशन में गंगापुरसिटी में खाद्य व्यापारियों पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार को दिनेश मावा भंडार से मावे का एक सैंपल, जगदीश मावा भंडार से मावे का एक सैंपल, खंडेलवाल मिष्ठान्न भंडार से पनीर का एक सैंपल लिया गया तथा 10 किलो खराब व बदबूदार मिल्क केक मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं, सीताराम मिष्ठान्न भंडार उदेइ मोड़ से कचौरी तले हुए तेल का सैंपल लिया गया और 20 किलो खराब मावा व बर्फी को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। रामकेश चाट भंडार उदेई मोड़ से बेसन का सेम्पल लिया गया। साथ ही सीताराम मिष्ठान्न भंडार व रामकेश चाट भंडार दोनों के ही द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर काम मे लिया जा रहा था, इसके लिए उन्हें उसे हटाकर कॉमर्शियल सिलेंडर ही काम में लेने के लिए पाबंद किया गया।
सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क!!!