Samachar Nama
×

Sawai madhopur लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज:ईवीएम व वीवीपेट इलेक्ट्रोनिक मशीन का मोकपोल 14 को

Sawai madhopur लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज:ईवीएम व वीवीपेट इलेक्ट्रोनिक मशीन का मोकपोल 14 को

Sawai madhopur लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज:ईवीएम व वीवीपेट इलेक्ट्रोनिक मशीन का मोकपोल 14 को

राजस्थान न्यूज डेस्क, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत जिले के ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस में भंडारित किए गए हैं। ईवीएम एवं वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 27 जनवरी से किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का मोकपोल आयोजित किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपेट इलेक्ट्रोनिक मशीन का दिखावटी मतदान (मोकपोल) कार्य 14 फरवरी को किया जाएगा। मोकपोल बुधवार सुबह 9 बजे राजकीय पोलोटेक्निक कालेज के समीप स्थित ईवीएम व पीपीवेट वेयर हाउस में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरूका ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों की ओर से कुछ प्रतिनिधी अधिकृत किये गए हैं। यह प्रतिनिधि उपस्थित रहकर दिखावटी मतदान (मोकपोल) को देख सकते हैं। इन प्रतिनिधियों में से कोई भी प्रतिनिधि किसी भी मशीन को छांटकर उस पर दिखावटी मतदान कर सकता है और इसकी जांच भी कर सकता है। जांच के दौरान अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत यह मोकपोल आयोजित किया जाएगा।


सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story