गिरफ्तार हुआ पूजा हत्याकांड के मामले में फरार आरोपी
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क !!! सवा साल पहले बाटोदा थाना क्षेत्र के बरनाला में हुए पूजा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी अंकित मीना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था और आरोपी थाने के टॉप 10 आरोपियों में शामिल था.
थाना अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि करीब 15 माह पहले वर्ष 2023 में बरनाला में अंकित मीना ने लड़की पूजा की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. इस मामले में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक मृतक के भाई का दोस्त भी था.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देश पर एएसपी राकेश राजौरा व बामनवास पुलिस उपाधीक्षक संतराम के निर्देशन में बाटोदा थाना अधिकारी भरत सिंह की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी. आखिरकार बाटोदा पुलिस ने 15 माह से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित मीना पुत्र घनश्याम मीना निवासी चैनपुरा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बाटोदा थानाधिकारी भरतसिंह, सहायक उपनिरीक्षक लाखीराम व किरोड़ीलाल, कांस्टेबल सुरेंद्र, धर्मवीर आदि शामिल थे।