Samachar Nama
×

Swai madhopur होम वोटिंग का दूसरा चरण आज से:पहले चरण में 1428 मतदाताओं ने किया मतदान
 

Swai madhopur होम वोटिंग का दूसरा चरण आज से:पहले चरण में 1428 मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, होम वोटिंग के पहले चरण का मतदान को नवम्बर को पूरा हो चुका है। जिसके बाद सोमवार से दूसरा चरण शुरु होगा। सवाई माधोपुर में होम वोटिंग का पहला चरण 14,15 और नवम्बर को चलाया गया था। जिसके बाद अब 20-21 नवम्बर को दूसरा चरण चलाया जाएगा। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से पहले की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी जिले की चारों विधानसभाओं में पहले चरण कुल 1428 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। जबकि पहले चरण में दस मतदाता मृत पाए गए। अब दोनों जिलों में होम वोटिंग का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है। सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी जिले में होम वोटिंग की सुविधा कुल 1578 मतदाता ले रहे है। ऐसे में जिले के शेष रहे मतदाताओं के घर जाकर होम वोटिग करवाई जाएगी। जिले में इन दो दिन में कुल 149 मतदाता होम वोटिंग में भाग लेंगे। निवार्चन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण कम मतदाता होने के चलते एक दिन में ही चारों विधानसभाओं में एक दिन में ही शेष मतदाताओं की होम वोटिंग करवा ली जाएगी। हालांकि दूसरे चरण की होम वोटिंग का डाटा निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार देर शाम तक जारी किया जाएगा। जिसके बाद यह तस्वीर साफ होगी कि जिले में दूसरा चरण एक दिन चलेगा या दो दिन में 149 मतदाताओं से होम वोटिंग करवाई जाएगी।


सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क!!!

Share this story