
बिहार न्यूज़ डेस्क मुफस्सिल थानान्तर्गत महुली पंचायत के टीकारामपुर गंगा घाट पर की सुबह गंगा स्नान के दौरान वर्षीय सचिन कुमार डूब गया. गंगा में युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची गोताखोर की टीम दिन भर डूबे युवक की खोजबीन में जुटी रही लेकिन डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार आदर्श ग्राम टीकारामपुर निवासी लाल देव सिंह का वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपनी मां के साथ टीकारामपुर गंगा घाट पर सुबह गंगा स्नान करने गया था. गंगा स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण सचिन डूब गया. साथ में स्नान कर रही युवक की मां द्वारा हो हल्ला किए जाने पर स्थानीय लोग डूबे युवक की खोजबीन में गंगा में छलांग लगाए. बाद में सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी मौके पर पहुंची और डूबे युवक की खोजबीन में जुटी रही. लेकिन डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना के बाद डूबे युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गोताखोर द्वारा बताया गया कि को भी डूबे युवक की खोजबीन की जाएगी.
विदेशी शराब के साथ चार धराये
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर श्रीकृष्णसेतु पर टीओपी के समीप 38 बोतल विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्करों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर निवासी राहुल कुमार और मुकेश कुमार, मिठू कुमार और मोहन सिंह शामिल हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
गंगा पार से ऑटो चालक की मिलीभगत से शराब की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी. सूचना सत्यापन के पश्चात श्रीकृष्ण सेतु पर टीओपी के समीप की सुबह वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक ऑटो से 38 बोतल विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ चालक सहित 04 धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए शराब जब्त किया गया. जब्त शराब में 750 एमएल का 25 बोतल तथा 375 एमएल का 13 बोतल कुल लीटर विदेशी शराब शामिल है. गिरफ्तार चारो धंधेबाज के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क