
बिहार न्यूज़ डेस्क बारून गांव में शादी-विवाह के मामले मे कहा सुनी के बाद दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर दोनो पक्षों के द्वारा नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी मे प्रथम पक्ष के बारून गांव निवासी विजयशंकर सिंह ने बताया है कि सूर्यपुरागढ़ निवासी रामनाथ सिंह की लड़की की शादी उनके भाई विपिन के घर होना तय हुआ था. जिसको लेकर बारून गांव के हीं मथुरा सिंह का पोता शुभम कुमार उसका विरोध कर रहा था. विपिन सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के शुभम कुमार को भी सर मे चोट लगी है. विजयशंकर सिंह के द्वारा मथुरा सिंह, कामेश्वर सिंह सहित पांच लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि दूसरे पक्ष के सुशीला कुंअर के द्वारा अपने पुत्र शुभम कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विपिन सिंह, विजय सिंह सहित चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि पुलिस दोनों के आवेदनों के आलोक में जांच शुरू की है.
दिनारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
करहंसी गांव के ठाकुरबाड़ी मैदान में की रात करहंसी प्रीमियर लीग के तत्वाधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में पड़रिया एवं तेनुआ की टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ. जिसमें पड़रिया की टीम विजयी हुई. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह द्वारा बैटिंग एवं करहंसी पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के बॉलिंग के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. मौके पर कार्यक्रम आयोजक समिति के अध्यक्ष बीर बहादुर सिंह, तेनुअज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित राय, मुंद्रिका सिंह, बलियां पैक्स अध्यक्ष भागीरथी चौबे, सरपंच बच्चन जी मौजूद थे.
रोहतास न्यूज़ डेस्क