बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के मोहिनी स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र लूट कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी भगवान यादव ग्राम छोटका इटहना थाना कृष्णागढ़, सुनील कुमार उर्फ निरहू ग्राम सलेमपुर थाना चांदी व पवन कुमार साकिम खरेचा थाना गडहनी तीनों जिला भोजपुर के निवासी हैं.
घटना बीते 23 जनवरी को बिक्रमगंज-आरा मुख्य मार्ग पर स्थित मोहनी गांव में सुबह करीब घटी थी. अपराधी घटना के दिन सुबह करीब 11 बजे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा केंद्र खोलते ही हथियार के बल पर तीस हजार रुपये नगद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल व तीन एटीएम लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो गए थे. केंद्र संचालक अभय कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ललन कुमार, डीआईयू के साथ टीम गठित की गई. तकनीकी सहयोग के आधार पर भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र के एक संदिग्ध भगवान यादव उर्फ मगन को गिरफ्तार किया गया. जिसके बयान के आधार पर मोबाइल व आयरकोठा थाना कांड संख्या 14/24 धारा 392 भादवी अंतर्गत लूटी हुई लैपटॉप को बरामद किया गया.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

