Samachar Nama
×

Rohtas पैथोलॉजी जांच तुरंत शुरू करें डीएम

पैथोलॉजी लैब की बड़ी लापरवाही, जांच में युवक को बताया प्रेग्नेंट!
 

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम नवीन कुमार ने  कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभा भवन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की.
डीएम ने सिविल सर्जन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी तथा जांच की सुविधा अविलंब प्रारंभ करें. सभी पीएचसी, सीएचसी व अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्रों ( रेफरल अस्पतालों) में साफ सफाई, निर्धारित निशुल्क दवा, विभिन्न जांच इत्यादि उपलब्ध कराने व रोगियों को बेहतर सेवा प्रदान करने को कहा. डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया किनए चिकित्सा भवन में 23  से कार्य संचालित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए पूर्व से सभी प्रबंध करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय अनुश्रवण टीम व सहयोगी पार्टनर्स द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.   को स्वास्थ्य विभाग की पुन समीक्षा की जायेगी.


जलस्त्रोतों से अतिक्रमण हटा कराया जाएगा जीर्णोद्धार
वाणिज्य कर विभाग भारत सरकार सह केन्द्रीय नोडल पदाधिाकरी व सरकार के उप सचिव पारूल सिंह ने  कलेक्ट्रेट के डीआरडीए भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा व जल शक्ति अभियान की समीक्षा की. जिला अंतर्गत चिन्हित अमृत सरोवरों को कार्यरत रखने के लिए डीएम द्वारा सभी पीओ व सीओ को निर्देश दिया गया. इसके अनुश्रवण के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये. कहा जिले में  नवम्बर से अभियान का शुरूआत होगी. बैठक में डीएम नवीन कुमार, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डीआरडीए निदेशक सह डीटीओ राम बाबू आदि थे.

रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags