
बिहार न्यूज़ डेस्क श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में एनसीसी जूनियर डिविजन एवं जूनियर विंग के कैडेटों का चयन किया गया.
42वें बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी के निर्देश में सत्र 2023-25 के लिए एनसीसी जूनियर डिविजन एवं जूनियर विंग कैडेट का चयन उक्त विद्यालय में किया गया. इसमें जूनियर डिवीजन के लगभग 70 कैडेटों एवं जूनियर विंग के 65 कैडेटों ने भाग लिया. जिसमें इनकी शारीरिक दक्षता जांच की गई. जिसके तहत सभी प्रतिभागियों की ऊंचाई, दौड़, पुशअप एवं सीटअप किया गया. इसके बाद इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया. जिसमें जूनियर डिवीजन के 45 कैडेटों एवं जूनियर विंग के 44 कैडेटों का चयन किया गया.
एनसीसी पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी की भूमिका काफी अहम है. हम चाहते हैं कि एनसीसी से ज्यादा से ज्यादा छात्र जुड़ें. आज के चयन प्रक्रिया में विद्यालय की शिक्षिका माला सिन्हा, सूबेदार तेजबहादुर छतरी, रामप्रकाश एवं खुर्शीद आलम की अहम भूमिका रही.
काराकाट में स्कूल से अनाज व बर्तन की चोरी
थाना क्षेत्र के प्राथमिक मध्य विद्यालय तिथो में घुसकर अज्ञात चोरों ने चावल, बर्तन, दीवाल घड़ी, भगोना, थाली इत्यादि सामान चुरा लिए. विद्यालय प्रधानाध्यापक जयप्रकाश ने बताया कि इस घटना को लेकर के बीईओ व थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी होने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. निप्र
किसानों के बीच ढैचा फसल का बीज वितरण
भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु किसानों को ढैचा फसल लगाने हेतु अनुदानित दर पर ई किसान भवन में बीज वितरण किया जा रहा है. प्रखंड नोडल पदाधिकारी देवब्रत कुमार ने बताया कि हरी चादर योजना के तहत पूर्व के ऑनलाइन आवेदक किसानों के बीच ढैचा बीज का वितरण किया जा रहा है. किसान तक बीआरबीएन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रोहतास न्यूज़ डेस्क