Rohtas एक वर्ष का शैक्षणिक अनुभव पूरा करने वाले ट्यूटर नर्सिंग कॉलेज में तैनात होंगे
बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग के ट्यूटरों का नियुक्ति और तैनाती राज्य के सरकारी क्षेत्र के एएनएम/ जीएनएम नर्सिंग संस्थानों में किया जाएगा. एक वर्ष का शैक्षणिक अनुभव पूरा करने वाले ट्यूटरों को आवश्यकता के अनुसार बीएससी नर्सिंग महाविद्यालयों में भी तैनात किया जा सकेगा.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह की ओर से जारी प्रावधान ‘‘बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली, 2024’ में किया गया है. विभाग द्वारा इस नयी नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह नियमावली पूर्व में लागू ‘बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली, 2019’ का स्थान लेगी. अधिसूचना के अनुसार इस संवर्ग में नियुक्ति मूल कोटि के पद ट्यूटर (नर्सिंग) के पद पर सीधी भर्ती से, प्रतियोगिता परीक्षा एवं निर्धारित प्रक्रिया द्वारा तकनीकी सेवा आयोग की अनुशंसा के आधार पर होगी. इस कोर्स में उत्तीर्णता के साथ दो वर्षों का व्यावसायिक कार्य अनुभव होना जरूरी होगा.
बिहार से बाहर के संस्थानों के मामले में भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली से उपयुक्तता प्राप्त रहना अनिवार्य होगा. साथ ही, अभ्यर्थी को बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा.
ट्यूटर बन सकेंगे प्राचार्य
अधिसूचना के अनुसार ट्यूटर नर्सिंग के पद पर नियुक्ति के बाद प्रोन्नति के आधार पर उन्हें प्राचार्य भी बन सकेंगे. इनकी आपसी वरीयता आयोग द्वारा निर्धारित मेधासूची के अनुसार तय की जाएगी. प्रोन्नति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा. प्रोन्नति, विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा पर विचार करने योग्य होगा. विभाग द्वारा प्रोन्नति समिति का गठन अलग से आदेश जारी कर किया जाएगा.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

