Samachar Nama
×

Rohtas फर्जी कागजात पर बैंक से लिया 10 लाख लोन,बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर एसबीआई को लगाया चूना

Ajmer 5 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर 70 हजार हड़प लिए

बिहार न्यूज़ डेस्क सरकारी कर्मी बता फर्जी दस्तावेज पर लोन ले एक शख्स ने एसबीआई को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. लोन लेते वक्त आरोपित ने खुद को बीएसएनएल का कर्मी बताया था. लोन की कुछ किस्त भरने के बाद जब उसने कोई रुपये नहीं जमा कराए गए तो बैंक ने मामले की आंतरिक जांच कराई.

फर्जीवाड़ा सामने आने पर एसबीआई न्यू मार्केट ब्रांच के मैनेजर आनंद कश्यप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आनंद कश्यप ने पुलिस को बताया कि पटना के फतेहपुर निवासी आरोपित मुकेश कुमार का पहले संपतचक ब्रांच में खाता था. बाद में इस खाते को न्यू मार्केट ब्रांच में स्थानांतरित करवाया गया था. बैंक ने वर्ष 2022 में आरोपित को 10 लाख 32 हजार रुपये का एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दिया था.

लोन लेते वक्त मुकेश ने खुद को आर ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत बताया था. इस संबंध में उसने फर्जी विभागीय सैलरी स्लिप, आईडी कार्ड, फार्म-16 इत्यादि बैंक में जमा करवाये थे. लोन लेने पर सिर्फ चार किश्त के बाद आरोपित ने बैंक में रुपये भरना बंद कर दिया था. बाद में इसकी जांच की गई तो फर्जीवाड़ा का पता चला. जिसके बाद घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई.

व्यवसाय के नाम पर दोस्त ने की पांच लाख की ठगी

पटना. गर्दनीबाग थाने के गौतम नगर के एक व्यक्ति से उसी के जिगरी दोस्त ने व्यवसाय करने के नाम पर पांच लाख की ठगी कर ली. पैसा वापस मांगने पर अब गोली मारने की धमकी दे रहा है. इसको लेकर पीड़ित ने दोस्त समेत दो लोगों के खिलाफ थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. जनता रोड स्थित गौतम नगर निवासी चंद्रशेखर सिंह ने आरोप लगाया है कि बचपन का दोस्त राकेश कुमार ने एक कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे. उन्होंने बैंक से लोन लेकर फरवरी 2021 में राकेश के कहने पर महेश्वरी इंटरप्राइजेज के खाते में दो बार में साढ़े चार लाख रुपये भेज दिए. इसके बाद राकेश ने 50 हजार नकद लिया. वह कंपनी अरुण पाठक की है. आरोपित राकेश कुमार गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद नया टोला का रहने वाला है. जब फ्रेंचाइजी के लिए दोनों से कहने लगे तो वह टालमटोल करते रहे. अब पैसा भी नहीं दे रहे हैं.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story