Samachar Nama
×

Rohtas जाली इंश्योरेंस पेपर जमा करने वाले भेजे गए जेल
 

Varanasi  जेल जाने की जिद करता रहा फूफा, पुलिसकर्मियों को थाने में रातभर 72 वर्षीय वृद्ध ने किया परेशान


बिहार न्यूज़ डेस्क अगर क्लेम केस में इंश्योरेंस का जाली कागजात लगाये होंगे, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि कभी भी आपको जेल जाने की बारी आ सकती है. ऐसे ही एक मामले में अपर जिला जज तीन धीरेन्द्र मिश्र के आदेश पर फर्जी इंश्योरेंस के कागजात जमा कर क्लेम लेने की कोशिश में डेहरी थाना क्षेत्र के सुअरा निवासी संतोष कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया. शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि फर्जी कागजात जमा करने के मामले में एक दिन में परिवाद व उसी दिन किसी को जेल भेजी गई हो. लेकिन, कोर्ट के सख्त तेवर देख फर्जी कागजात पर क्लेम की मोटी रकम दिलाने का आश्वासन देने वाले अधिवक्ताओं में भी हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि एमभी क्लेम केस नंबर 30/2017 में इंश्योरेंस कंपनी से मोटी रकम लेने के लिए वाहन संख्या बीआर 24पी- 3863 के मालिक द्वारा फर्जी इंश्योरेंस के कागजात जमा किये गए थे. जांच में कागजात के फर्जी निकलने पर वाहन मालिक को पेशी के लिए बुलाया गया था. जहां उन्हें हिरासत में लिया गया. बाद में कोर्ट के बेंच क्लर्क आनंद मोहन सिंह के परिवाद पर सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया गया.
‘केरला स्टोरी’ फिल्म दिखायी गई

हिंदू सेवा दल श्रीशंकरपुरी तकिया के तत्वावधान में 209 बच्चियों को निशुल्क दी केरला स्टोरी मूवी दिखायी गयी. कहा कि इस मूवी को बच्चियों को दिखाने का उद्देश्य था कि आज के परिवेश में किसी विशेष जाति-समुदाय द्वारा बच्चियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा हैै. इस फिल्म से सीख लेकर वे सही रास्ते को चुनें व गलत रास्तों पर चलने से बचें. नेहा, प्रीति, प्रियंका, शिवानी ( काल्पनिक नाम) ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म धर्म परिवर्तन जैसे जटिल मुद्दे पर बनाई गई सुंदर, प्रेरणादायक व सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.
धर्म परिवर्तन हिंदू समाज के लिए कोढ़ की तरह है. सुनील बालाजी, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, विवेक विक्रम, विकास कुमार, आलोक सिंह, सूरज कुमार पटेल, उपेंद्र कुमार, मानवेंद्र कुमार, अनिल बालाजी, बॉबी देओल, सुनील कुमार सोनी आदि ने सहयोग किया.

रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story