Samachar Nama
×

Rohtas अवारा मवेशियों ने किया फसल बर्बाद

Jodhpur बारिश के कारण मूंगफली की फसल का हुआ नुकसान, सूखने के लिए छोड़ी पड़ी फसल बारिश से भीगी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के दारानगर बेलौंजा के सोन किनारे खेत मे लगे फसल को अवारा मवेशियों व जंगली सुअरों ने गुरूवार की रात काफी नुकसान किया है. बताया जाता है कि नेपाल प्रजापति व उदय साह के आलू के फसल को चर गए. वहीं सुअरों ने कई किसानों के धान को बर्बाद किया है.
मारपीट मामले में 14 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी


मुख्य बाजार में  की शाम युवक की पीट कर जख्मी करने के मामले में 14 युवको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि बारून टांड निवासी उमेश सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार के साथ बारून उत्तर टोला के कुछ युवकों द्वारा पिटाई की गई थी.
व्रतियों में बांटा गया पूजा सामग्री
समाजसेवी रवि देवा ने छठ महापर्व को लेकर  पोस्ट ऑफिस चौक के समीप व्रतियों के बीच फल व पूजा सामग्री का वितरण किया. लगभग 101 व्रतियों को पूजा सामग्री व वितरण किया गया. उसके बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी पूजा सामग्रियों का वितरण किया.

रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags