बिहार न्यूज़ डेस्क कैमूर पहाड़ी स्थित रोहतासगढ़ किला देशी-विदेशी सैलानियों को पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. रोहतासगढ़ किला पर पर्यटन के क्षेत्र में चहुमूखी विकास किया जाएगा. इसको लेकर संबंधित विभाग के द्वारा विकासित करने के लिए कार्य योजना तैयार किया जाएगा.
कैमूर पहाड़ी पर पर्यटन की आपार संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन की पूरी टीम पहले स्थल का मुआयाना करेगी. उसके बाद कार्य योजना तैयार किया जाएगा. गुरूवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम रोहतासगढ़ किला समेत कैमूर पहाड़ी पर स्थित अन्य संभावित पर्यटक स्थलों का मुआयना किया जाएगा. जहां स्थल मुआयाना के बाद कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य किया जाएगा. डीएम के आलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुरानातत्व विभाग के अधिकारी, जिला पंयायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग डेहरी, पीडब्लूडी, विद्युत बोर्ड, लघु सिंचाई विभाग, सहायक अभियंता ब्रेडा, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, पीओ मनरेगा आदि अधिकारियों की टीम रोहतासगढ़ किला स्थित स्थल पर जाएंगे. रोहतासगढ़ किला पर आगमन को लेकर पूरी तैयारियां की गई है. रोहतास प्रखंड से रोहतासगढ़ किला तक पहुंचाने के लिए रास्ते में आने वाली परेशानियों को भी दूर करने संबंधित कार्य योजना बनायी जाएगी. गेस्ट हाउस के निर्माण से लेकर कैंटिन, सुरक्षा, रास्ता, पेयजल, लाईट आदि पर काम किया जाएगा.
● डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम आज किले का दौरा कर स्थल का करेगी मुआयना
रोहतासगढ़ किला पर पर्यटकीय विकास को लेकर कार्य योजना तैयार किया जाएगा. इस कारण अधिकारियों की टीम द्वारा आज रोहतास गढ़ किला का मुआयाना किया जाएगा. जहां विकास से संबंधित रणनीति तैयार की जाएगी.
-विजय कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त, रोहतास.
महिला ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
स्थानीय एससी-एसटी थाने में दलित महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अभद्रता और छेड़खानी की प्राथमिकी गांव के ही एक युवक के विरुद्ध दर्ज करायी है. आवेदन में कही है कि गलत नीयत से उसके घर में दावथ थाना क्षेत्र के बभनी निवासी धीकल कुमार पिता ददन सिंह रात में छत के रास्ते घुस गये. पुत्री से जोर जबरदस्ती करने लगे. पुत्री का कपड़ा फाड़ कर अर्धनग्न कर दिया.
रोहतास न्यूज़ डेस्क