Samachar Nama
×

Rohtas दिनदहाड़े  बदमाशों ने साढ़े चार लाख लूटे

Allahbad News:  निजी कंपनी कर्मी से नकाबपोश बाइक सवारों ने 31 हजार नकदी व लैपटाप लूटे
 

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में दिन दहाड़े करीब  बजे अपराधियों ने तकिया ओवरब्रिज पर छिनैती की घटना को अंजाम दिया है. पीएनबी बैंक की शाखा से पैसा निकालकर घर लौट रहे रामशंकर राय के पास से अपराधियों ने रूपये से भरा झोला छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई. लेकिन, पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरडीहा निवासी रामशंकर राय शहर के पीएनबी की सासाराम शाखा से 4. लाख रुपये निकालकर झोला में रखकर गांव लौट रहे थे. रास्ते में जैसे ही बाइक से तकिया ओवरब्रिज पर पहुंचे. पीछे से आए पल्सर सवार  अपराधियों ने पैसा रखा झोला छीन लिया तथा तेज गति से तकिया की ओर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ति के हल्ला मचाने पर राहगीर जुट गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. बैंक व अपराधियों के भागे दिशा में लगे सीसीटीवी खंगालने में पुलिस लगी है. ताकि, अपराधियों का कोई सुराग मिल सके. लेकिन, पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है.


घटनास्थल से भागने के रास्ते में पड़ने वाले दूसरे थाना की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है.
बैंक से पीछे लगे अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पीएनबी शाखा से पैसा निकालकर झोले में रखकर घर लौट रहे व्यक्ति से साथ हुई छिनैती की घटना को अंजाम बैंक से पीछे लगे अपराधियों ने दिया है. बाइक सवार व्यक्ति के झोले में पैसा होने की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को कैसे हो सकती है. ऐसे में पुलिस बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में मिले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दिनदहाड़े हुई घटना ने पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ा कर दी है.

रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story