बिहार न्यूज़ डेस्क राज्य सरकार ने सूबे के तीन जलाशयों उदयपुर, गोगाबील, गोकुल को रामसर के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है. पिछले चार वर्षों में प्रदेश के तीन स्थानों को रामसर के रूप में घोषित किया गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में अरण्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आर्द्रभूमियों के संरक्षण और प्रबंधन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि राज्य के पांच महत्वपूर्ण आर्द्रभूमि सरोत्तर झील (मोतिहारी), नरसन चौर (तिरहुत), मोनिकामन (तिरहुत), सुनकी सुईया भागड़ (भोजपुर) और कढ़िओ चौर (बेगूसराय) को रामसर साइट घोषित करने के लिए जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कांबरताल आर्द्रभूमि 2020 में जबकि इस 2024 में जमुई जिला स्थित नागी और नकटी पक्षी आश्रयणियों को भी रामसर के रूप में घोषित किया गया है. तीन नये रामसर का प्रस्ताव हमने फिर से भेजा है. आर्द्रभूमियों (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियम, 2017 के अनुसार राज्य के 12 जिलों में अवस्थित प्रमुख 88 आर्द्रभूमियों का संक्षिप्त दस्तावेज, स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है. आने वाले समय में इन्हें प्रबंधन योजना के अनुरूप विकसित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण ने बिहार राज्य आर्द्रभूमि शोध एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है. इसी तरह आर्द्रभूमि के संरक्षण एवं उनके आसपास जन जागरूकता लाने के लिये 680 वेटलैंड मित्र बनाये गये हैं तथा उनको राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है.
विवाहिता की गला दबाकर मारने की कोशिश
थाना क्षेत्र के छिहत्तर गांव में की देर शाम पारिवारिक विवाद को लेकर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद मायके वाले जब विवाहिता के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि हल्दी छपरा, बदल टोला गांव के रहने वाले प्रतिपाल राय अपनी बेटी ममता की शादी बगल के छिहत्तर गांव के रहने वाले मनोहर राय के बेटे गोलू कुमार से की थी. वही विवाहिता ममता प्रेग्नेंट भी है. इसके बारे में मायके वसलो ने बताया. वही पारिवारिक विवाद को लेकर पति और पत्नी के बीच कहां सुनी हो गई. इसके बाद पति और ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इसकी जानकारी बगल के पड़ोसियों ने उसके मायके वाले को दे दी. मायके वाले जब विवाहिता के घर पहुंचे तो ससुराल वाले और पति घर छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. वही विवाहिता की हालत गंभीर देखकर मायके वाले थाना लेकर पहुंचे और शिकायत करते हुए गुहार लगाई. वही गंभीर हालत देखकर मनेर पुलिस ने विवाहिता को इलाज के लिए मनेर का अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में मनेर पुलिस ने बताया कि मामला मनेर थाना आया था. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

