Samachar Nama
×

Rohtas फर्जी पुलिस बन कारोबारी से नौ लाख के जेवर उड़ाये

Begusarai साइबर ठगों ने पांच लोगों के खातों से उड़ाये 2.34 लाख

बिहार न्यूज़ डेस्क फर्जी पुलिस बन उच्चकों ने  कारोबारी दिनेश कुमार से नौ लाख का आभूषण उड़ा लिये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पीड़ित ने बताया कि  सुबह चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे. तभी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग पहुंचे व खुद जांच अधिकारी बताते हुए कहा कि  पटना में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ाया है, उसी कड़ी में जांच किया जा रहा है. तुम्हारी जेब में क्या है. इसके बाद एक युवक ने कहा कि चुनाव का समय है व छिनतई की घटना भी काफी हो रही है. आप चेन और अंगूठी क्यों पहनकर घूम रहे हैं. इसको उतार कर जेब में रखिए. इसके बाद कारोबारी ने आभूषण उतार कर जेब में रखा तो एक उच्चके ने कहा कि ऐसे नहीं गिर जाएगा. हमें लाइये पेपर में लपेटकर रखिए. इसके बाउ उनसे आभूषण लेकर उसने कागज की पुड़िया में लपेट कर उनकी जेब में डाल दिया. इसके बाद बोला कि चलिए अब यहां से जाइये और दोनों बाइक पर सवार होकर चौक की ओर चले गए. पीड़ित कारोबारी को कुछ शंका हुई तो उसने जेब से पुड़िया निकालकर देखा तो अवाक रह गए. कागज की पुड़िया में नकली अंगूठी और चेन थे. पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी चौक पुलिस को दी. चौक थानाध्यक्ष का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीबी को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गरीबी क्या है, राजकुमारों को नहीं मालूमतारकिशोर

किया जनसंपर्क

खुसरुपुर. खुसरुपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और ढाका के विधायक पवन जायसवाल खुसरुपुर पहुंचे. उन्होंने पटनासाहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए जनसंपर्क किया. मौके पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया व अन्य मौजूद थे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस और उसकी प्रमुख सहयोगी राजद के राजकुमारों को गरीब और गरीबी क्या मालूम? लगभग छह दशकों से अधिक समय तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के साथ अन्याय ही नहीं, बल्कि क्रूर मजाक किया है.

 जारी बयान में उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबों का वोट लेते रहे लेकिन इन वर्गों की परेशानियों के व्यावहारिक समाधान के लिए कभी काम नहीं किया. जब से पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की सत्ता संभाली, तब से लगातार गरीबों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा, उनके स्वास्थ्य का इंतजाम, बीमा सुरक्षा, किसान सम्मान, सहित समाज के हर वर्गों के उत्थान की सुनिश्चित व्यवस्था कायम की.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story