Rohtas सितंबर में पिछले पांच सालों का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक, बारिश नहीं होने के कारण धान के फसल में शीत ब्लाइट व स्टेमोबोर नामक लग रहे है रोग
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में सितंबर माह में भी गर्मी से लोगों को राहत नही मिल रही है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वर्तमान में पड़ रही गर्मी मार्च-अप्रैल की याद दिला रही है. हालांकि मार्च व अप्रैल में लू के कारण तापमान में और वृद्धि रहती है. लेकिन, सितंबर माह में गर्मी के साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है.
सुबह नौ बजे से ही धूप पूरे शबाब पर होता है. घर से बाहर निकलने पर चमड़े जलने जैसा महसूस होता है. वहीं इस माह सिर्फ 10 दिन ही बारिश हुई है. पिछले पांच सालों के आंकड़ा की बात की जाए तो पांच सालों के अंदर औसतन सबसे कम बारिश इस वर्ष रिकॉर्ड की गई है. वहीं बारिश नहीं होने के कारण धान के फसल में भी रोग लग रहे हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
पिछले पांच सालों में औसत न्यूनतम तापमान सबसे अधिक पिछले पांच साल के न्यूनतम तापमान का औसत देखा जाए तो अभी तक सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में वृद्धि इस वर्ष रिकॉर्ड की गई है. इस वर्ष सितंबर माह में न्यूनतम औसत तापमान 26.66 डिग्री रहा है.
वहीं वर्ष 2022 में न्यूनतम तापमान 25.27, वर्ष 2021 में न्यूनतम तापमान 22.8, वर्ष 2020 में 24.16, वर्ष 2019 में 24 डिग्री रहा है. इस वर्ष न्यूनतम तापमान में औसत वृद्धि सबसे अधिक रही है. वहीं 2021 में न्यूनतम औसत तापमान सबसे कम थी. हालांकि इस वर्ष औसत अधिकतम तापमान 32.22 डिग्री रिकॉर्ड की गई. पिछले पांच सालों के आंकड़े को देखें तो 2022 में औसत अधिकतम तापमान 30.94, 2021 में 32.94, 2020 में 33 व 2019 में 33 डिग्री रहा है.
तीन दिन अधिकतम तापमान रहा 36 के पार सितंबर माह में तीन दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री के पार चला गया था. वहीं पिछले 19 दिनों के अंदर पारा 31 डिग्री के उपर रिकॉर्ड किया गया. तीन, चार व 10 सितंबर को पारा 36 डिग्री से उपर रिकॉर्ड किया गया. वहीं एक व दो सितंबर को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

