बिहार न्यूज़ डेस्क गोपालपुर थाना के मनोहरपुर कछुआरा में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पटेल ने बताया कि डकैतों नेे पूछा ‘तुम्हारे घर में दस लाख रुपये और राइफल है. तूम नौकरी करते हो न, तुम्हारा मूल घर कहां है’. इस पर मनीष ने जवाब दिया गौरीचक.
उन्होंने राइफल व पैसा होने की बात से इंकार कर दिया. इस पर डकैतों ने कहा कि हमलोग को गलत सूचना मिली क्या. फिर खूद से ही अपराधी घर की तलाशी लेने लगे. इसके बाद अलमारी खोलकर सारे जेवर, 38 हजार नकदी निकाल लिये. इसके बाद डकैत घर में बना पहर का खाना खाने लगे.
मोबाइल को घर के बाहर ही अपराधियों ने फेंक दिया था. पीड़ित ने भतीजे के मोबाइल से पड़ोसी को जानकारी दी तब कहीं जाकर घर का दरवाजा खुला. इसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया था.
दिनों के भीतर दूसरी वारदात गोपालपुर थानेदार ने कहा कि इसी गिरोह ने गौरीचक थाना के छोटीकी चिपुरा गांव में भी की रात विनोद कुमार की घर में डकैती की थी. दिनों के अंदर गौरीचक में व गोपालपुर थाना इलाके में डकैती की वारदात हो चुकी है.
लाठी- रॉड से लैस थे बदमाश
डकैतों ने घर के सभी लोगों के मोबाइल को छीन लिया. बच्चे के पॉकेट में रखे मोबाइल पर अपराधियों की नजर नहीं गई. भागते वक्त घर को बाहर से बंद कर दिया गया. अपराधी खेत की ओर से भाग निकले. घर के अंदर 15 से 18 और अन्य अपराधी बाहर थे. सभी के हाथ में रॉड, लाठी व पिस्टल था. जिस सीढ़ी को अपराधी साथ लेकर आये थे, उसे उन्होंने वहीं छोड़ दिया.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

