Samachar Nama
×

Rohtas दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में हाइवा चालक की मौत,एक गंभीर

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के डुमरी पुल पर  की दोपहर बाइक लदे कंटेनर व हाइवा में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों का अगला हिस्सा एक-दूसरे में घुस गया. इस घटना में हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कंटेनर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जेसीबी से दोनों वाहनों को किया गया अलग सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से हाइवा व कंटेनर के अगले हिस्से को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया. इसके बाद दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी पप्पू मांझी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया. वहीं नालंदा के कराय पशुराय निवासी जख्मी चालक गोविन्द कुमार को गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया. इधर जेसीबी से हाइवा व कंटेनर को हटाने के दौरान हाइवा में आग लग गई, जिसे समय रहते अग्निशमन की गाडी ने आग पर काबू पा लिया. थानाध्यक्ष सितु कुमारी ने बताया कि राजस्थान नंबर की कंटेनर पर बाइक लोड कर नौबतपुर की ओर से पटना सिटी की ओर जा रही थी. जबकि बेल्दारीचक की ओर से मिट्टी लोडकर हाइवा नौबतपुर की ओर जा रही थी. डुमरी पुल पर कंटेनर व हाइवा की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.

दो महिलाओं को हाइवा ने कुचला,एक की गई जान

बाढ़. बेलछी के रासबाग गांव में यज्ञ से पूजा कर लौट रही दो महिलाओं को हाइवा ने कुचल दिया. इसमें निशा देवी की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला को चिंताजनक हालत में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस और अधिकारियों ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. रासबाग गांव में हो रहे यज्ञ में जलालपुर विगहा गांव निवासी दोनों महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंची थी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. चालक फरार हो गया है.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story