बिहार न्यूज़ डेस्क एसके पुरी थाना क्षेत्र में की रात युवती के अपहरण की कोशिश नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने कार्यालय के साथियों के साथ मजाक किया था. बाद में लिखित शिकायत थाने में भी कर दी थी.
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लेकिन, कहीं भी घटना से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले. पुलिस घंटों परेशान रही. डीएसपी सचिवालय-2 साकेत ने बताया कि युवती ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसा उसने मजाक के तौर पर किया था. इस हरकत के लिए उसने पुलिस से माफी भी मांगी है. राजीव नगर निवासी 24 वर्षीया युवती ने की देर रात एसके पुरी थाने में बाइक सवार अपराधियों द्वारा खुद के अपहरण की कोशिश की शिकायत दी थी. उसने लिखा था कि कार्यालय से लौटते वक्त वह रात में बोरिंग रोड चौराहा से घर जाने के लिए ऑटो मे बैठी थी. ऑटो में बैठे लोगों ने उससे बदतमीजी की थी. बाद में दो युवकों ने उसे जबरन बाइक में बिठा लिया था और उसकी आंख पर पट्टी बांध उसे नेहरू पथ के समीप फेंककर फरार हो गए थे. युवती के अपहरण की कोशिश की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई थी. छानबीन में पता चला कि किसी ने युवती के अपहरण की कोशिश नहीं की थी. बल्कि वह खुद अपने साथियों के साथ प्रैंक कर रही थी.
घर से भागी जुड़वा बहनें पांच दिन बाद घर लौटीं
पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली घर से भागी 13 वर्षीया जुड़वा बहनें पांच दिन बाद सुरक्षित घर लौट आईं. दोनों गया के रास्ते ट्रेन से दिल्ली चली गई थीं. वहां वे एक युवक की मदद से दो दिन होटल में रुकीं.
बहनों ने बताया कि उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. पीरबहोर पुलिस ने किशोरियों की मदद करने वाले गया के युवक को हिरासत में ले लिया है. थानेदार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. बाकरगंज स्थित बजाजा गली निवासी सगी बहनें बीते को घर से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वह स्कूल जाने के बजाए पटना जंक्शन पहुंच गई थीं. बच्चियां 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं. दोनों बहनें मां-भाई के साथ रहती हैं. छुट्टी के बाद जब वे घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की. परीक्षा में कम नंबर आने पर मां की डांट से नाराज होकर सगी बहनें घर से भागी थीं. जांच के बाद पीरबहोर पुलिस को पटना जंक्शन से ट्रेन से दोनों के गया जाने की जानकारी मिली थी. हालांकि, बाद में वह कहां गई यह पता नहीं चल पा रहा था. की शाम दोनों बहनें अपने घर लौट आईं. पुलिस पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि गया का एक युवक साक्षात्कार देने दिल्ली जा रहा था. दोनों उस अंजान युवक के साथ दिल्ली चली गई थीं. दिल्ली पहुंचने पर बहनों ने युवक को घर से भागने की बात बताई थी. इसके बाद युवक ने बहन बताकर दोनों को होटल में रखा था. दो दिन के बाद दोनों युवक के साथ की सुबह ट्रेन से वापस गया लौट आईं.
रोहतास न्यूज़ डेस्क