Rohtas ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाई यूनियन ने बाजी मारी, ईसीआरकेयू का ढह गया किला
बिहार न्यूज़ डेस्क रेलवे यूनियन चुनाव परिणाम में ईसीआरकेयू का किला ढह गया है. घोषित हुए चुनाव परिणाम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाई यूनियन ने पूर्व मध्य रेल में बाजी मारी है. रेलवे में यूनियनों की मान्यता से जुड़े इस बार के चुनावों में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाई यूनियन ने 716 वोटों से जीत हासिल की है. चुनाव में ईसीआरएमसी, ईसीआरएमसी, ईसीआरकेयू, पीएमआरएमसी, पीएमआरएमएस और एसआरबीकेयू समेत कुल छह यूनियन मैदान में उतरी थी.
दानापुर मंडल के एनपी घोष सभागार समेत पूर्व मध्य रेलवे मंडल के सभी मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. इसमें ईसीआरईयू को सबसे अधिक 21265 वोट मिले. दूसरे स्थान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ईसीआरएमसी) रही, जिसे 20549 मत प्राप्त हुए. पहले से मान्यता प्राप्त यूनियन में शामिल ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) का इसबार प्रदर्शन काफी खराब रहा.
इस बार ईसीआरकेयू तीसरे स्थान पर रहा और इसे मात्र 17 हजार 630 वोट मिले. वहीं चौथे स्थान पर पीएमआरएमएस को 2462, पांचवे नंबर पर एसआरबीकेयू 223 और पीएमआरएमसी छठे नंबर पर 159 वोट के साथ अंतिम पायदान पर रही. दानापुर में ईसीआरएमसी को सबसे अधिक वोट मिले.
इसे 4 हजार 925 वोट मिले जबकि बरगद छाप चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा, ईसीआरईयू को दानापुर मंडल में सिर्फ 2833 वोट ही मिले. गौरतलब है कि इंडियन रेलवे ने 12 साल के बाद रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए अनुमति दी थी. जीत से उत्साहित ईसीआरईयू के पदाधिकारियों ने वोटरों को धन्यवाद कहा है. वहीं सभी यूनियनों ने कहा है कि वे रेलकर्मियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
ऑनलाइन रिपोर्ट करनी होगी जमा
सूबे के औद्योगिक यूनिट और बायो कचरा उत्पन्न करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय जाकर वार्षिक रिपोर्ट की हॉर्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी के लिए ऑन लाइन वार्षिक रिपोर्ट जमा करने की सुविधा प्रदान की है. अपने संस्थान में ही बैठकर बोर्ड के वेबसाइट https// bhocmms. nic. in पर पर्यावरणीय विवरणी और वार्षिक रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन कंसेंट मैनेजमेंट एंड मॉनेटरिंग सिस्टम विकसित किया है.
सूबे के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को भी अपने यहां से निकलने वाले बायो कचरा का वार्षिक रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करना होगा. एक वर्ष में स्वास्थ्य केन्द्रों से निकलने वाले बायो कचरा का निपटारा वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है कि नहीं,पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी दिशा-निर्देशों को पालन हो रहा है कि नहीं इन सब का वार्षिक रिपोर्ट अब ऑनलाइन जमा होगा. अभी तक वैसे सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को जिन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन की सहमति प्राप्त किया है उन्हें कार्यालय जाकर हॉर्ड कॉपी जमा करना होता था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कागज रहित रिपोर्ट जमा करने के लिए सभी संस्थानों और इकाईयों को प्रेरित भी करना है और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक साकारात्मक पहल भी किया है. वहीं औद्योगिक संस्थानों के लिए भी यह सुविधा है. सूबे में चलने वाले सभी उद्योग जिन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन सहमति प्राप्त है उन्हें ऑन लाइन जमा करना है. उद्योगों का पर्यावरणीय विवरणी भी ऑन लाइन जमा कर सकेंगे.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

