
बिहार न्यूज़ डेस्क सूर्यपुरा मे लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए सीएचसी भवन की दीवार मे दरार आ गई. ग्रामीणों की माने तो सूर्यपुरा मे सीएचसी भवन बनने की खबर सुन लोगो मे खुशी का माहौल था. लोगों के मन मे यह बात थी कि पीएचसी से अलग स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था प्रदान की जाएगी.
बताते चलें कि बीते चार माह पूर्व संवेदक द्वारा उक्त सीएचसी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हस्तगत किया था. भवन हस्तगत के बाद शीघ्र ही जिला के अधिकारियों के निर्देश पर उक्त भवन मे सुविधा बहाल कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. लोग कार्य शुरू होने के इंतजार में हैं. उससे पहले नव निर्मित सीएचसी भवन की दीवार मे दरार पड़ गयी. जो निर्माण कार्य मे हुई अनियमितता की आरे इशारा कर रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया की उक्त सीएचसी भवन का छत भी थोड़ी सी बारिश मे ही टपकने लगा है. जो निर्माण सामग्री मे किये गये कोताही को भी प्रदर्शित करता है. सबसे मजे की बात तो यह है कि उक्त भवन के लिए ना ही जेरनेटर जिला से प्राप्त हुआ है और ना हीं चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, जांच की व्यवस्था. बावजूद स्वास्थ्य प्रबंधक व चिकित्सक की मनमानी से उक्त भवन मे कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि नये भवन मे अक्सीजन के लिए पाइप लाइन, अग्निशमन की पाइप आदि को भी दुरुस्त करना है. बिजली की व्यवस्था अधूरी है फिर भी भवन का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं पीएचसी का जरनेटर सीएचसी मे अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा है. भवन मे लगे एसी का भी दुरूपयोग किया जाता है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क