बिहार न्यूज़ डेस्क एसकेपुरी पुलिस ने द प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी की गाड़ी में तोड़फोड़ और सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी देने वाले युवक को रात गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान लोहिया नगर निवासी गौरव आनंद के रूप में हुई है. थानेदार ने बताया कि युवक को को जेल भेज दिया गया.
गौरव आनंद ने बीते 12 की सुबह एसकेपुरी पार्क स्थित द प्लूरल्स पार्टी के कार्यालय में खड़ी पुष्पम प्रिया चौधरी की कार में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में एसकेपुरी पुलिस ने 12 को केस दर्ज किया था, पर पहचान नहीं होने से आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसी बीच शख्स सोशल मीडिया पर पुष्पम प्रिया को अपशब्द कहने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा था. इस मामले में उसे लोहिया नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने ही पुष्पम प्रिया की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी और उन्हें धमकी दी थी. वह पहले झारखंड के बोकारो में निजी कंपनी में काम करता था. बीत चार महीने से वह पटना में रह रहा है.
पटना जू में दर्शक फिर देख पाएंगे ट्री हाउस
पटना जू में बार फिर से ट्री हाउस देखने को मिलेगा. पूरी तरह ईको फ्रेंडली ट्री हाउस की दो यूनिट होंगी. इसके लिए 1.2 करोड़ का प्रस्ताव बना लिया गया है. विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेज भी दिया गया है. इसी वित्तीय वर्ष में इस कार्य को पूरा कर लेना है. ट्री हाउस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होगा. दर्शक इसमें बैठकर चाय पीने का आनंद ले सकेंगे. अभी जू में प्रतिदिन औसतन 10 हजार दर्शक आ रहे हैं.
पहले भी था ट्री हाउस जू में पहले भी ट्री हाउस था, जो प्रशासनिक भवन के पास मुख्य सड़क के किनारे सफेद सिरिस के पेड़ पर बना था. सुसज्जित डबल बेड केबिन था, जिसमें रात में ठहरने की सुविधा भी थी. लेकिन यह अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. जू निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही स्वीकृति मिलती है इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

