
बिहार न्यूज़ डेस्क कोचस स्थित दिनारा रोड़ में की देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो व कार की टक्कर हो गई. जिससे कार में सवार पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें ग्रामीणों ने मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भभुआ (कैमूर) निवासी गौतम कुमार व उनकी पत्नी गुड़िया देवी पटना से भभुआ जा रहे थे. इसी बीच महात्मा गांधी चौक के समीप एनएच-30 पर पीछे से अनियंत्रित व तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध उन्होंने एफआई आर दर्ज नहीं कराया है.
बाइक की टक्कर में युवक जख्मी
बभनौल अड्डा-पिरो पथ पर कोआथ उच्चतर विद्यालय के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी लाया गया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर एक को गंभीर हालत में बाहर रेफर कर दिया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राणा प्रताप ने बताया कि कोआथ निवासी हीरालाल तुरहा का 25 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार व ओमप्रकाश तुरहा का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी हालत में सीएचसी लाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. मन्नु कुमार को गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया है. वहीं अमीत का इलाज सीएचसी में चल रहा है.
गुम हुई किशोरी प्राथमिकी दर्ज
बलिहार गांव से घर से किशोरी के गुम होने का मामला प्रकाश मे आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिहार गांव निवासी राजेंद्र तुरहा की 15 वर्षीय पुत्री रात्रि पहर मे खाना खाकर घर मे ही सोई थी. अगले सुबह जब उसकी मां उसके कमरे मे गई तो किशोरी गायब थी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया.
रोहतास न्यूज़ डेस्क