Samachar Nama
×

Rohtas शॉट सर्किट से लगी आग फसल जलकर राख

अगर गर्मी से फसल में लग जाये आग तो ये सरकारी योजना से कर सकते हैं नुकसान की भरपाई 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के बारून बाधार मे विद्युत प्रवाहित तार से निकली चिंगारी से लगी आग से 16 कठ्ठा का गेंहू जबकि बारून टोला पर एक बीघे का गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारून बाधार मे विद्युत तार से निकली चिंगारी व लगी आग से रामलाल सिंह का गेंहू का फसल जो काट कर बोझा बांध खेत मे ही रखा गया था जलकर राख हो गया. जबकि बहादुर राय का गेंहू की फसल अभी कटाई करना बाकी था. आग फैलकर फसल मे लग गया जिससे छह कठ्ठा का फसल जल गया. वही बारून टोला निवासी रविंद्र चौबे उर्फ गांधी चौबे का एक बीघा का गेहूं कटाई कर बोझा बांध कर खेत मे रखा गया था. जिसमे आग लगने से जलकर राख हो गया. जबकि पास मे ही रखा मवेशियों का चारा भी जल गया. घटना को लेकर पीड़ित किसान द्वारा थाने व अंचल मे आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

मलियाबाग डिपो में नौ पर केस

जिले की मलियाबाग स्थित वन विभाग की डिपो में गत दिनों हुई अगलगी की घटना के मामले में नौ किसानों के खिलाफ वन विभाग ने एफआईआर दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि  डिपों में लगी आग से करोड़ों रुपए की कीमती लकड़ियां जलकर खाक हो गयी थी. वन विभाग द्वारा कहा गया है कि डिपो के समीप खेतों में गेहूं के डंठल को किसानों द्वारा जलाया गया था. जिसका चिंगारी डिपो में रखी सूखी लकड़ियों तक पहुंच गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक अधिकांश लकड़ियां जलकर खाक हो गयी. बिक्रमगंज के रेंज अफसर रूपम सिंह ने बताया कि खेतों में आग लगाने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करायी गई है.

विदित हो कि  अगलगी की घटना को रोकने के लिए पांच अग्निशमन दस्तों को लगाया गया था. लेकिन, आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग से क्षति का आकलन किया जा रहा है.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story