
बिहार न्यूज़ डेस्क व्यापार मंडल चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही सरगर्मी तेज हो गई है. अध्यक्ष तथा सदस्य पद के लिए पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में अपने पक्ष में वोट करने के लिए समर्थकों के साथ हर घर पर दस्तक दे रहे हैं.
वहीं महिला कोटि से पैक्स सदस्य के लिए पर्चा दाखिल करने वाली उतरी बरांव पैक्स अध्यक्ष सुनीता देवी निर्विरोध चुनी गई हैं. अन्य पदों के लिए 25 नवम्बर चुनाव होंगे.
बैलेट पेपर के क्रम संख्या 1 पर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, 2 पर चनकी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, 3 पर किसान सदस्य राम निवास चौधरी तथा मत पत्र के क्रमांक 4 पर कुरी पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह हैं. इनके भाग्य का फैसला 868 मतदाता करेंगे.
इनके अलावे व्यापार मंडल किसान सदस्य तथा पैक्स सदस्य के लिए भी चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसमें किसान सदस्य के लिए दो सामान्य कोटि पद पर चार, पिछड़ा वर्ग के एक पद पर दो, अति पिछड़ा के एक पद पर दो, अनुसूचित जाति के एक पद पर तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. महिला के लिए आवंटित एक सीट के लिए कोई उम्मीदवार नहीं होने के कारण पद खाली रह गई.
सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग
पैक्स सदस्य के लिए सामान्य कोटि की दो पदों पर चार पैक्स अध्यक्ष भाग्य आजमा रहे हैं. पिछड़ा वर्ग के एक पद के लिए दो पैक्स अध्यक्ष चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. प्रखंड के कुल 14 पैक्स अध्यक्षों में अति पिछड़ा व अनुसूचित जाति एक भी पैक्स अध्यक्ष के नहीं होने के कारण ये दोनों कोटि के सदस्य पद खाली रह गए हैं. बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 25 की सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
रोहतास न्यूज़ डेस्क