Samachar Nama
×

Rohtas मिट्टी कारोबारियों ने कर दिया 50 एकड़ में खनन
 

Rohtas मिट्टी कारोबारियों ने कर दिया 50 एकड़ में खनन


बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकारी जमीन पर अवैध खनन का काम प्रशासन की नजर में अंधाधुंध चल रहा है. पटपुरा पंचायत के नवागढ़ बल में करीब 50 एकड़ जमीन पर अवैध खनन किया गया है. इसकी भनक प्रशासन को भी नहीं लगी। राजस्व अमले, सीओ से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक पिछले कई माह से हो रहा खनन, इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि डीएम ने खुद अवैध खनन स्थल से कुछ ही दूरी पर भालुवाड़ी पंचायत सरकार भवन में रात गुजारी थी. फिर भी अवैध खनन यहीं नहीं थमा। ग्रामीणों के अनुसार यह बल की जमीन 200 एकड़ में फैली है। पहले जंगलों की अवैध कटाई होती थी।

अब यहां से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। यहां से एक दिन में दर्जनों ट्रैक्टर मिट्टी हटाने के काम में लगे हैं। मिट्टी खोदने का काम देर रात तक किया जाता है। सरकारी जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी सीओ और राजस्व कर्मचारी की होती है। अधिकारियों की मिलीभगत से खनन कार्य कराया जा रहा है। उक्त भूमि से अब तक करोड़ों रुपये मूल्य की मिट्टी की खुदाई का कार्य अवैध रूप से किया जा चुका है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story