Samachar Nama
×

Rohtas बिहार व यूपी के कई जिलों में लूट, हत्या व अपहरण में शामिल है राहुल विजेंद्र हत्याकांड का आरोपित निकला झुनीलाल का कातिल
 

Rohtas बिहार व यूपी के कई जिलों में लूट, हत्या व अपहरण में शामिल है राहुल विजेंद्र हत्याकांड का आरोपित निकला झुनीलाल का कातिल

बिहार न्यूज़ डेस्क विजेंद्र यादव हत्याकांड में गिरफ्तार बिहार और यूपी के कुख्यात अपराधी राहुल शुक्ला बसपा नेता झुनीलाल चौधरी का हत्यारा निकला. गिरफ्तार अपराधी ने अपने इकबालिया बयान में हत्या का खुलासा किया है. थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने इस आशय की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि विजेंद्र हत्याकांड में उक्त अपराधी के शामिल होने का सुराग पुलिस को मिलते ही लगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी आशीष भारती द्वारा गठित टीम सक्रिय हो गई है. कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत पारस पिपरा निवासी विजय शंकर शुक्ला का 25 वर्षीय पुत्र राहुल शुक्ला बिहार और यूपी के विभिन्न जिलों में लूट, हत्या और अपहरण में शामिल कई वर्षों से फरार था. उसने अज्ञात स्थानों पर अपने ठहरने की सूचना किसी को नहीं दी. इस बीच पुलिस को वाराणसी के एक अस्पताल में गंभीर बीमारी से पीड़ित उसके पिता की मौत की सूचना मिली. इस मौके पर कुख्यात अपराधी के गांव में आने को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी बीच गांव में आयोजित श्राद्ध समारोह में शामिल होने जा रहे उक्त अपराधी को मोहनिया में ही गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह 15 जून 2017 को बसपा के प्रदेश महासचिव झुनीलाल चौधरी की हत्या में शामिल था, जो करगहार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद रहा था. उसके पास 9 एमएम की पिस्टल थी. घटना के बाद वह खुद शूटरों की बाइक चलाकर वाराणसी पहुंचा. लेकिन, पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव ने स्वीकार किया कि उन्हें हत्या की जानकारी नहीं थी और इसमें शामिल नहीं था. उन्होंने बताया कि झुनीलाल चौधरी हत्याकांड में करघर के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ ने बताया कि 24 जनवरी 2021 को राजपुर थाना अंतर्गत 11 जिंदा कारतूस व एके-47 की मैगजीन के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने ठिकाना पूछ रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story