Samachar Nama
×

Rohtas डेहरी व रोहतास में पुरुष से ज्यादा महिला प्रत्याशी
 

Rohtas डेहरी व रोहतास में पुरुष से ज्यादा महिला प्रत्याशी


बिहार न्यूज़ डेस्क  महिला सशक्तिकरण का नतीजा है कि महिला अब घर के चौखट को लांघते हुए राजनीति में भी अपनी पहचान बना रही हैं. महिलाएं घर का चूल्हा चौखट तो संभालती ही थी. डेहरी-डालमियानगर परिषद और रोहतास नगर पंचायत के लिए हुए नामांकन में महिलाएं पुरुष प्रत्याशी को पछाड़ने का मन बना ली हैं. 2022 में हुए नामांकन में पूरे नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य पर्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए हुए नामांकन में कुल 176 प्रत्याशियों (दो सेट वाले को छोड़ कर) ने नामांकन किया है. जिसमे 108 महिला प्रत्याशी हैं. पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 68 है. मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का सीट आरक्षित है. मुख्य पर्षद के लिए 8 और उप मुख्य पार्षद के लिए 9 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पार्षद के लिए नामांकन में कुल 176 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमे 91 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि वार्ड पार्षद में नामांकन करने वाले पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 68 है. डेहरी डालमियानगर के सामान्य वार्डों में भी महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतर गई हैं. नगर परिषद के 10 सामान्य वार्डों में पुरुष प्रत्याशियों को महिला प्रत्याशी टक्कर देंगी. नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में पुरुष प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए दो महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं वार्ड संख्या 5, 6, 7, 15, 20, 22, 34, 37 और 38 में पुरुष प्रत्याशियों का मुकाबला महिला प्रत्याशियों से करना पड़ेगा.

वहीं रोहतास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और 13 वार्डों के लिए हुए नामांकन में 119 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमे महिला उम्मीदवारों की संख्या 75 और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 44 है. मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का सीट आरक्षित है. ऐसे में मुख्य पार्षद के लिए 18 और उप मुख्य पार्षद के लिए 12 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 13 वार्डों के लिए हुए नामांकन में कुल 89 उम्मीदवार हैं. जिसमे भी महिला प्रत्याशियों कि संख्या पुरुष प्रत्याशी से ज्यादा है. नगर पंचायत के लिए हुए नामांकन में महिला प्रत्याशियों की संख्या 45 है. जबकि पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 44 है.
मुस्लिम महिला भी आ रही हैं आगे
मुस्लिम महिला प्रत्याशी भी पर्दे से बाहर आ रही हैं. घरों के साथ-साथ नगर परिषद और नगर पंचायत की जिम्मेदारी संभालेंगी. यही वजह है कि डेहरी नगर परिषद में मुस्लिम महिला उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है. वहीं रोहतास नगर पंचायत में 75 महिला प्रत्याशी में 30 मुस्लिम महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुख्य पार्षद के लिए 18 महिला उम्मीदवार में 4, उप मुख्य पार्षद के लिए 12 महिला उम्मीदवारों में 5 और पार्षद के लिए नामांकन हुए 45 महिला उम्मीदवारों में 21 मुस्लिम महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

रोहतास न्यूज़ डेस्क
 

Share this story