Samachar Nama
×

Rishikesh तीर्थनगरी में हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज,  रंगारंग कार्यक्रम हुए

Rishikesh तीर्थनगरी में हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज,  रंगारंग कार्यक्रम हुए

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, ऋषिकेश में चार दिवसीय हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज हो गया है। पहले दिन साइकिल रेस समेत विभिन्न कार्यक्रम हुए। वसंतोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साइकिल रेस में पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू अव्वल रहे। रविवार को चार दिवसीय वसंतोत्सव के तहत लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने लोक निर्माण गेस्ट हाउस के समक्ष से साइकिल रेस का आयोजन किया। सीओ संदीप नेगी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस का शुभारंभ किया। साइकिल रेस में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शिरकत की। लगभग 11 किलोमीटर की यह रेस लोनिवि गेस्ट हाउस से आरंभ होकर सीमा डेंटल कॉलेज, आईडीपीएल गोलचक्कर होते हुए हरिद्वार रोड, श्यामपुर पुलिस चौकी, गुमानीवाला होते हुए, गौरा देवी चौक तिलक रोड होते हुए दोबारा लोनिवि गेस्ट हाउस में पहुंचकर संपन्न हुई।

इसमें पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू ने प्रथम, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के करन ने द्वितीय, एनडीएस के भानु प्याल ने तृतीय, जीआईसी के ध्रुव ने चतुर्थ, स्वामी विवेका स्कूल चौदह बीघा के सुजीत मंडल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान साइकिल रेस के जरिए शरीर को स्वस्थ्य रखने का संदेश दिया गया। मौके पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, विकास ग्रोवर, ललित मोहन मिश्र, विनय उनियाल, दीप शर्मा, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सुनिल थपलियाल, सचिव विनोद बिष्ट, विनीत चावला, महेश किंगर, जगमीत सिंह, दिनेश अरोड़ा, रजत भोला, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता आदि रहे।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता

चार दिवसीय हृषिकेश वसंतोत्सव के तहत सोमवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं की टीम शिरकत करेगी। इसके अलावा सायंकाल में गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी लोकगीतों की प्रस्तुतियां देंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन

हृषिकेश वसंतोत्सव समिति ने झंडा चौक पर श्री भरत भगवान का ध्वजारोहण किया। समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि हृषिकेश वसंतोत्सव क्षेत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। इसके तहत हृषिकेश नारायण भगवान भरत की शोभायात्रा निकाली जाती है। दोपहर में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर श्रीभरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, दीप शर्मा, विनय उनियाल, रामकृपाल गौतम, जयेंद्र रमोला आदि उपस्थित रहे। ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क!!!

Share this story