उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, एसएसजे विश्वविद्यालय में अंकतालिकाओं में हो रहीं गड़बड़ियां छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत का सबब बनी हुईं हैं। इस बार विवि की ओर से जारी अंकपत्र में एक छात्रा को एक विषय सौ में से 101 नंबर दे दिए गए। छात्रा को अंक तालिका में सुधार के लिए कपकोट, बागेश्वर से अल्मोड़ा के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। एसएसजे विवि के अधीन 36 कॉलेज और चार परिसर आते हैं। इन सभी में 32 हजार से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विवि ने अंकतालिकाएं बनाने का कार्य एक कंपनी को सौंपा है। इससे अंकतालिकाओं में भारी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला बागेश्वर जिले के कपकोट महावद्यिालय का सामने आया है।
यहां एक छात्रा को एक विषय में 100 नंबर के प्रश्नपत्र में 101 नंबर दे दिए गए। छात्रा के एजुकेशन के पेपर की अलग अलग परीक्षाओं में 15 में से 14, 15 में से 14, 35 में से 37 और 35 में से 36 नंबर यानी कुल 100 में से 101 नंबर दे दिए गए। छात्रा खुशी मनाने के बजाए परेशान है। इसके अलावा एक छात्र को 100 में से 20 नंबर दे दिए गए, जबकि छात्र का दावा है कि उसे कम से कम 60 नंबर मिलने चाहिए थे। अंकपत्रों में गड़बड़ी सुधरवाने के लिए छात्र-छात्राओं को तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
करीब साढ़े तीन हजार के रिजल्ट में मिली थी खामी
विवि ने कुछ समय पहले ही अभियान चलाकर 3500 से भी अधिक रिजल्ट सही किए थे। इसके बाद भी छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले सामने आते जा रहे हैं। रिजल्ट में सुधार के लिए विवि की ओर से भी करेक्शन फॉर्म जारी किया गया है। छात्र इस फॉर्म को भरकर संबंधित कॉलेज में जमा कर सकते हैं। छात्रा सहित अन्य के परीक्षाफल में सुधार किया जा रहा है। अंकतालिका व अन्य गड़बड़ियां सुधारने के लिए छात्र करेक्शन फॉर्म भरकर उसे संबंधित कॉलेज में जमा कर सकते हैं। ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क!!!

