Rishikesh पॉक्सो कोर्ट ने दोषी पर अलग-अलग धाराओं में कुल बीस हजार का अर्थदंड लगाया
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा ने बताया कि पीड़िता ने 12 जनवरी 2022 को ऋषिकेश कोतवाली में केस दर्ज कराया। कहा कि पंकज राणा ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पीड़िता ने स्वीकार की तो दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी ने झांसा दिया कि वह सेना में है और ऋषिकेश में अपना रिजॉर्ट चलाता है। वर्ष 2021 में दिवाली पर पीड़िता की मां अपने मायके गई थी। आरोपी पीड़िता को एक होटल के कमरे में लेकर गया। वहां दुष्कर्म किया। पीड़िता को एक युवती को फोन आया। युवती ने कहा कि पीड़िता की मांग भरी फोटो प्रवीण पुंडीर के फोन में है। पीड़िता को पता लगा कि प्रवीण पुंडीर ने अपनी पहचान पंकज राणा बताकर पीड़िता से दोस्ती की। फोन करने वाली युवती ने कहा कि वह चार साल से प्रवीण पुंडीर के साथ रिलेशनशिप में है। आरोपी फौज में नौकरी नहीं करता है और न ही उसका रिजार्ट है। बल्कि, वह एक रिजार्ट का कर्मचारी है। पहचान खुली तो आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। तब पीड़िता ने केस दर्ज कराया। 13 जनवरी 2022 को पुलिस ने आरोपी प्रवीण पुंडीर निवासी खंडवाल, गजा जिला टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया। 14 मार्च 2022 को कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई। मामले में गुरुवार को कोर्ट ने सजा पर फैसला दिया। कोर्ट में ऋषिकेश कोतवाली के पैरोकार जसवीर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क!!!