Samachar Nama
×

Rishikesh  मकान मालिक को बेरहमी से पीटा

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा
 

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, किराएदार के साथ मिलकर एक केयर टेकर ने अपने मकान मालिक की पिटाई कर दी. सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
गांव रोशनाबाद निवासी अमित शर्मा ने क्षेत्र में किराए के लिए कमरे बनाए हुए हैं. उन्होंने गौरी नाम की महिला को केयरटेकर रखा हुआ है. उसके यहां प्रिंस निवासी सीतापुर यूपी ने कमरा किराए पर लिया हुआ है. आरोप है कि उसने किराएदार से सत्यापन के लिए दस्तावेज मांगे थे लेकिन उसने उसने गाली-गलौज करते हुए दस्तावेज देने से इनकार करते हुए हत्या की धमकी दी. आरोप है कि 14  को दवाई लेने जाते समय किराएदार प्रिंस और केयर टेकर गौरी ने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि उसका हेलमेट सिर में दे मारा. जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. एसओ मनोहर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रिंस, गौरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पत्नी ने दी तहरीर
कोतवाली क्षेत्र के मखियाली कला गांव की राजवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिवाली के दिन उनके पति बिजेंद्र पूजा के लिए बाइक से मुटकाबाद मंदिर ले जा रहा था. तभी सामने से दसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी. इसमें उसके पति को गंभीर चोटें लगी थी.

ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags