
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, सावधान! इन दिनों हाईवे पर चलते समय सतर्कता जरूर बरतें. ऋषिनगरी में पारा चढ़ते ही जंगली जानवर हाईवे पार कर पानी की तलाश में नदी-झरनों का रुख करने लगे हैं.
इसके चलते मानव और वन्यजीव संघर्ष की संभावना बढ़ गई है. बीते एक सप्ताह से हाईवे किनारे हाथियों के झुंड, लेपर्ड सहित कई जानवर टहलते नजर आ रहे हैं. गर्मी पड़ने के कारण दून मार्ग पर सात मोड़, गंगोत्री मार्ग पर ओणी बैंड के पास, श्रीनगर मार्ग पर गूलर एवं नीलकंठ मार्ग पर जंगली जानवरों का आवागमन काफी बढ़ गया है. गमी से राहत और पानी पीने के लिये हाथी, हिरन, लेपर्ड समेत दूसरे जानवर लगातार सड़क पार रह रहे हैं. वन्यजीव विशेषज्ञ डॉॅ. रितेश जोशी का कहना है कि गर्मी के चलते वन्यजीव भोजन एवं पानी की तलाश में निचले इलाकों में चले आते हैं. कई इलाकों में उन्हें हाईवे पार करना पड़ता है. वन्य प्राणी तड़के 6 बजे से पहले एवं दिन ढलने के बाद ही हाईवे पार करते है. इस समय सतर्कता जरूर बरतें.
गर्मी में अक्सर वन्यप्राणी ऊंचाई वाले इलाके से नीचे की ओर भोजन एवं पानी की तलाश में आ जाते है. वह अपने पुराने परम्परागत कॉरिडोर का ही प्रयोग करते है. दून मार्ग पर सात मोड़ के पास, ओणी बैंड एवं मोतीचूर के पास हाथी एवं हिरन के झुंड हाईवे इन दिनों लगातार पार कर रहे है. रेंजरों को सुबह-शाम गश्त बढ़ाने को कहा गया है. - साकेत बडोला, निदेशक, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क
ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क !!!