Rishikesh पहाड़ के रूटों पर बसों की कमी से लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें, चारधाम यात्रा के चलते श्रीनगर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के रूटों पर घट गई हैं बसें

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, चारधाम यात्रा के रफ्तार पकड़ते ही पर्वतीय क्षेत्र के रूटों पर परिवहन व्यवस्था लड़खड़ा गई है. ऋषिकेश के संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग आदि रूटों की सवारियां बसों के लिए भटकतीं नजर आईं. घंटों इंतजार के बाद भी बसें न मिलने पर मजबूरन कई लोगों को ज्यादा किराया देकर छोटे वाहनों से सफर करना पड़ा.
संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर में सुबह श्रीनगर गढ़वाल लोकल रूट पर बसों की कमी का खामियाजा सवारियों को भुगतना पड़ा. घंटों इंतजार के बाद भी बस न मिलने पर लोगों ने सामान के साथ पैदल नटराज चौक की दूरी नापी. लेकिन नटराज चौक पर भी बसें नहीं मिली. संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर पर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे श्रीनगर जाने के लिए सुबह 8 बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 11 बजे तक श्रीनगर रूट की एक भी बस नहीं आई है. चटक धूप में सामान के बोझ के साथ गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन के लिए भटक रहे हैं. यही हाल पौड़ी, रुद्रप्रयाग आदि क्षेत्रों की सवारियों का भी रहा.
बसों की कमी नहीं है. दरअसल चारधाम यात्रा पर गई बसें गौरीकुंड के पास जाम में फंसने के कारण विलंब से ऋषिकेश पहुंच रही हैं, इससे समस्या आई है.
- योगेश उनियाल, अध्यक्ष एकल मार्गीय लोकल रोटेशन समिति
बसों की कमी का मामला संज्ञान में नहीं आया है. ऐसा है तो परिवहन कंपनियों को व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा. लोक रूटों के लिए 40 फीसदी बसें आरक्षित रहती हैं.
-अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रशासन
ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क !!!