Rishikesh में अखिल भारतीय संत समिति और विरक्त वैष्णो मंडल संत समाज ने बैठक की
ऋषिकेश न्यूज़ डेस्क।। अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णो मंडल संत समाज की बैठक कालेकीढाल स्थित आश्रम में हुई। इस दौरान महाराष्ट्र में गाय माता को राज्य माता का दर्जा देने के फैसले का स्वागत किया गया. संतों ने राज्य सरकार से उत्तराखंड में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की भी मांग की. तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपंचयार ने कहा कि उत्तराखंड में गौ माता को जल्द ही राष्ट्रमाता का दर्जा मिलना चाहिए। इस मामले में जल्द ही संत समाज मुख्यमंत्री से मिलने जाएगा। इस मौके पर माता ज्योतिर्मयानंद सरस्वती, महंत उमेशानंद महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता बीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क।।