
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने खंड नाहड़ के विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत ग्राम सचिव कृष्ण कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उपायुक्त के आदेश पर बीडीपीओ द्वारा की गई जांच में दो पूर्व सरपंचों को पंचायत की राशि के दुरुपयोग व गबन के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
नाहड़ बीडीपीओ ने 25 जुलाई 2010 से 24 जुलाई 20 तक कोहारड़ गांव के सरपंच रहे सूबे सिंह व 24 फरवरी 20 से 23 फरवरी 20 तक सरपंच रहे संदीप सिंह को अपने कार्यकाल के दौरान पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायती कोष का गबन करने व रिकार्ड फर्जी रिकॉर्ड तैयार कर कार्य की अधिक राशि दिखाकर रकम हड़पने का दोषी पाया था. इसमें सरपंचों के साथ-साथ तत्कालीन ग्राम सचिव नवीन यादव, कृष्ण कुमार तथा प्रकाश व कनिष्ठ अभियन्ता मंदीप को भी दोषी पाया गया था. बीडीपीओ ने जांच रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेजी थी. बीडीपीओ नाहड़ कार्यालय ने कोहारड़ गांव के मामले में ग्राम सचिव के निलंबन की पुष्टि की है.
घर का ताला तोड़ नकदी-जेवर चोरी
इस्माइलपुर स्थित निखिल विहार में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये और जेवरात चुरा लिए. वारदात के दौरान पिता की मौत के चलते पीड़ित परिवार समेत दूसरे मकान में रह रहे थे. पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित सुमन कुमार झा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 को उनके पिता का निधन हो गया. इसके चलते वह पास स्थित दूसरे मकान में परिवार समेत रह रहे थे. 14 की सुबह देखा कि उनके पास स्थित मकान का ताला टूटा है. साथ ही अंदर सारे सामान बिखरे पड़े थे. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उनके घर से 10 हजार रुपये व जेवरात चुरा लिए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रेवाड़ी न्यूज़ डेस्क !!!